नर्मदा मैया की जय हिंदू धर्म में गंगा की तरह नर्मदा को भी बहुत और पूजनीय नदी माना जाता है. भारत की 5 सबसे बड़ी नदियों में नर्मदा भी एक है. धार्मिक मान्यता के अनुसार माघ शुक्लपक्ष की सप्तमी तिथि को मां नर्मदा का जन्म हुआ था. इसलिए हर साल इसी तिथि में नर्मदा जयंती मनाई जाती है. आइये जानते हैं इस साल 2024 में कब है नर्मदा जयंती और क्या है इस दिन का महत्व. || नर्मदे नर्मदे नर्मदे नर्मदे नर्मदे नर्मदे नर्मदे हर हर नर्मदे || कब है नर्मदा जयंती नर्मदा जयंती इस साल शुक्रवार , 16 फरवरी 2024 को मनाई जाएगी. नर्मदा जयंती माघ शुक्ल की सप्तमी को होती है. पंचांग के अनुसार 15 फरवरी को सुबह 10 बजकर 12 मिनट से सप्तमी तिथि शुरू हो जाएगी और 16 फरवरी सुबह 08:54 पर इसका समापन होगा. इस तरह से उदायतिथि के मुताबिक नर्मदा जयंती 16 फरवरी को मनाई जाएगी. नीलकंठ फार्मेसीशास्त्रोक्त जैविक आयुर्वेदिक औषधियां के निर्माता एवं विक्रेता नर्मदा जयंती का महत्व नर्मदा जयंती के दिन प्रात:काल पवित्र नदी में भक्त आस्था की डुबकी लग...
इस blog पर आपको स्वास्थ्य health related और Online Earning के जरिए online लेख पढ़ने को मिलेंगे।